ताश के इस पत्ते में छिपी है छोटी सी डिटेल, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:04 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ताश का खेल बहुत ही मेजदार खेल है। ताश की गड्डी में ईंट के आठ के पत्ते के बारे हुआ एक ट्वीट तेजी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लोगों से इस पत्ते में एक मौजूद छोटी सी डिटेल के बारे में पूछा गया है कि लोगों ने इसे नोटिस किया है की नहीं। लेकिन जब इसके बारे में लोगों को पता लगा तो यह जानकर चौंक गए कि उन्होंने अभी तक इसे नोटिस कैसे नहीं किया था। तीन दिन पहले प्लींक (plink) नाम के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया कि आप कि क्या उम्र थी जब आपने पहली बार ईंट के आठ के बीच में आठ को देखा?
What age were you when you first saw the 8 in the middle of the 8 of diamonds? 😯 pic.twitter.com/GjRLkyl7Vu
— Plink (@PlinketyPlink) November 17, 2018
शुक्रवार को शेयर किए जाने के बाद दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के इस ट्वीट पर लगभग लाखों लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं। जैसे ही लोगों को पता लगा कि ईंट के आठ के पत्ते के बीच में एक और आठ दिखता है। लोग इस ट्वीट पर शॉक्ड कमेंट कर रहे हैं।