सैटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि: भारत के सर्जिकल हमलों से पाकिस्तानी एयरबेस तबाह, नुक़सान छिपा रहा इस्लामाबाद
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:39 AM (IST)

New York: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव में भारत को स्पष्ट रणनीतिक बढ़त हासिल हुई है। अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के हमलों ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। यह रिपोर्ट उपग्रह से प्राप्त हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरों के आधार पर तैयार की गई है, जो पाकिस्तान की असल हालत को उजागर करती है — जो अब तक वह दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रहा था।
हमलों का बैकग्राउंड: ‘ऑपरेशन सिंदूर’
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ढांचों और सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।
NYT की रिपोर्ट के अनुसार:
- भारत ने कराची से 100 किमी दूर स्थित भोलारी एयरबेस पर एक विमान हैंगर को सटीक मिसाइल से निशाना बनाया। उपग्रह चित्रों में इस हैंगर को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया।
- नूर खान एयरबेस,जो पाकिस्तान के परमाणु हथियार नियंत्रण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, वहाँ भी भारत ने सटीक हमले किए।
- भारत ने सरगोधा एयरबेस पर रनवे के दो हिस्सों पर हमला किया, जिससे उड़ान संचालन ठप हो गया।
- रहीम यार खान एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने खुद नोटिस जारी कर बताया कि रनवे संचालन योग्य नहीं रहा। यह भारत के हमले की पुष्टि करता है।
- सियालकोट और पसरूर स्थित रडार ठिकानों को भी भारत ने निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान की निगरानी क्षमताओं को बड़ा झटका लगा।
पाकिस्तानी दावे हुए फेल
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उन्होंने भारत के उधमपुर एयरबेस को "नष्ट" कर दिया है, लेकिन 12 मई की सैटेलाइट तस्वीरों में वहां कोई नुकसान नहीं दिखा। इससे साफ है कि पाकिस्तान झूठा प्रचार कर अपनी असफलता छिपाने की कोशिश कर रहा है।
रणनीतिक बढ़त भारत के पक्ष में
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टकराव दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच आधी सदी का सबसे बड़ा सैन्य संघर्ष था। लेकिन युद्ध के दूसरे चरण में भारत ने पाक की रक्षा क्षमताओं को सीधे निशाना बनाते हुए स्पष्ट बढ़त हासिल की।सटीक मिसाइलों और ड्रोन हमलों की मदद से भारत ने न केवल आतंक के अड्डों को खत्म किया बल्कि पाकिस्तानी सेना को उसकी कमजोरी का एहसास भी करा दिया।
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
भारत ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों को लगाम नहीं लगाएगा, तो हर आतंकी हमले का जवाब सैन्य कार्रवाई से ही मिलेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक शुरुआत है — भारत अब बातों से नहीं, बातों के जवाब में बम और मिसाइलों से जवाब देगा *।