चीन में घने धुंध की आशंका, तैयारी के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 12:16 PM (IST)

शंघाई:चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने देश के उत्तरी क्षेत्रों में घने धुंध की आशंका के मद्देनजर आपात कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

मंत्रालय की ओर से आज जारी नोटिस में कहा गया है कि बीजिंग-तियाजिन-हेबेई क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी प्रांतो शेंडोंग और हेनान में सघन कोहरा छाए रहने का अनुमान है।विषम मौसम की यह स्थिति आगामी पांच जनवरी तक बनी रह सकती है।नोटिस के मुताबिक प्रदूषक उत्सर्जन को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी क्षेत्र के बहुत से हिस्से मध्य दिसंबर से ही धुंध से प्रभावित हैं तथा सैंकड़ों की संख्या में फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है।पर्यावरण मंत्रालय ने 20 से अधिक फैक्ट्रियों को उत्सर्जन में कटौती तथा नियमों के पालन में विफलता को लेकर चेतावनी भी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News