म्यांमार में ईस्टर पर लोकतंत्र बहाली के लिए अंडों पर संदेश लिखकर प्रदर्शन (pics)

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 05:56 PM (IST)

यांगूनः म्यांमार में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सैन्य शासन के खिलाफ ईस्टर के अवसर पर अंडों पर लिखे संदेशों के साथ प्रदर्शन किया और देश में लोकतंत्र बहाल किए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि ईस्टर के अवसर पर लोग एक-दूसरे को रंग-बिरंगे अंडे उपहार में देते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि अंडे नव-जीवन और अच्छा समय शुरू होने का संदेश देते हैं।

PunjabKesari

देश के सबसे बड़े शहर यांगून के इंसीन जिले में लोगों ने गीत गाकर प्रदर्शन किया और उन्होंने ऐेसे अंडे ले रखे थे जिनपर ‘‘स्प्रिंग रिवोल्यूशन'' लिखा था। बहुत से अंडों पर ‘तीन उंगलियों वाली सलामी' चित्रित थी जो एक फरवरी को हुए तख्तापलट के विरोध का प्रतीक है।

PunjabKesari

रविवार को किए गए इस प्रदर्शन को ‘ईस्टर एग स्ट्राइक' नाम दिया गया। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भी लोगों ने सैन्य शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और लोकतंत्र बहाल करने की मांग की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News