डैमोक्रेट एेसी दुनिया की बात करते हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है : ट्रंप

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 03:38 PM (IST)

फिलाडेल्फिया: अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डैमोक्रेटिक नेतृत्व पर हमला तेज करते हुए कहा है कि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता ‘‘एक एेसी दुनिया’’ की बात कर रहे हैं ‘‘जो अस्तित्व में ही नहीं है’’। ट्रंप ने अमरीका के लिए ‘‘एक अलग सोच’’ की बात की । 
 

शहीद मुस्लिम अमरीकी सैनिक के पेरेंट्स का ट्रंप पर हमला (Watch Pics)

ट्रंप ने उठाए ये मुद्दे
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए हिलेरी की आेर से दिए जाने वाले एेतिहासिक भाषण देने से कुछ घंटे पूर्व ट्रंप ने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन के इस सप्ताह आयोजित हुए कन्वेंशन में डैमोक्रेटिक नेता एक एेसी दुनिया की बात कर रहे हैं जो अस्तित्व में ही नहीं है ।’’ट्रंप ने कहा, ‘‘एक दुनिया जहां अमरीका में पूर्ण रोजगार है, जहां कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं है, जहां सीमा पूरी तरह सुरक्षित है और जहां बाल्टीमोर एवं शिकागो जैसे शहरों में बढ़ते अपराध से हजारों निर्दोष अमरीकी प्रभावित नहीं हुए हैं ।’’ 

अमरीका को पहले रखने की बात कही 
ट्रंप ने अमरीका के लिए एक ‘‘अलग नजरिया’’ रखते हुए एेसे देश की बात की, ‘‘जहां हम वाशिंगटन की खराब प्रणाली को समाप्त कर सकें और सभी अमरीकियों को सशक्त बना सकें ताकि वे अपने सपने साकार कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सोच के अनुसार हम अमरीका को पहले रखेंगे। यदि हम यह परिवर्तन लाते हैं तो भविष्य असीमित है और हम अमरीका को एक बार फिर सभी के लिए महान बना देंगे ।’’

हिलेरी पर लगाए आरोप
इस बीच रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने ‘द ट्रुथ’ शीर्षक से एक नया वीडियो जारी किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि हिलेरी के गोपनीय ईमेल सर्वर पर उनके गोपनीय सूचनाएं भेजने और इस मामले में लगातार झूठ बोलने के बावजूद किस प्रकार एक धोखेबाज तंत्र उन्हें बचा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News