अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने ताइवान की राष्ट्रपति से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 06:21 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः  चीन के साथ तनाव के बीच अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की, जिन्होंने ताइवान को अपना क्षेत्र बताने वाले चीन की आपत्तियों के बावजूद दोनों पक्षों के बीच सैन्य सहयोग को गहरा करने का वादा किया। समूह उन कई अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिसका राष्ट्रपति साई ने हाल के वर्षों में स्वागत किया है। हालांकि चीन ने प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर आपत्ति जताते हुए ताइवान की घेराबंदी तेज कर दी है। प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर भड़के चीन ने बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसे कई देश ताइवान की घेराबंदी या हमले का पूर्वाभ्यास भी कहते हैं। चीन ने ताइवान को अपना बनाने के लिए बल प्रयोग की संभावना से इंकार नहीं किया है।

 

राष्ट्रपति साई ने सांसदों को आने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन और निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा तथा अगली पीढ़ी के 5जी मोबाइल नेटवर्क में सहयोग को गहरा करने का मौका है। साई ने कहा, ‘‘ताइवान और अमेरिका सैन्य आदान-प्रदान जारी रखेंगे। ताइवान प्रभुत्ववादी सत्ता और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए अमेरिका और अन्य लोकतांत्रिक भागीदारों के साथ और भी सक्रिय रूप से सहयोग को लेकर आशान्वित है।'' अमेरिका द्वारा अपने हवाई क्षेत्र में एक चीनी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के बाद चीन के साथ उसके संबंधों में और तनाव उत्पन्न हो गया है।

 

यूक्रेन युद्ध को लेकर भी दोनों देशों का अलग-अलग रुख है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि चीन युद्ध के लिए रूस को हथियार मुहैया कराने पर विचार कर रहा है। ताइवान को लेकर अमेरिका-चीन में पहले से टकराव है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे वरिष्ठ विदेश नीति अधिकारी वांग यी ने पिछले दिनों कहा कि ताइवान ‘‘कभी भी देश नहीं रहा और भविष्य में भी यह देश नहीं होगा।''

 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैलिफोर्निया के सांसद रो खन्ना ने कहा, ‘‘हम यहां अमेरिका और ताइवान के बीच साझा मूल्यों-लोकतंत्र, स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आए हैं। जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका क्षेत्र में शांति चाहता है।'' प्रतिनिधिमंडल में टेक्सास के सांसद टोनी गोंजालेस, मैसाचुसेट्स के सांसद जैक अचिंक्लोस, इलिनोइस के जोनाथन जैकसन भी थे। समूह ने सोमवार को सांसदों के साथ-साथ ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के संस्थापक मॉरिस चांग से मुलाकात की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News