इंडोनेशिया में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, 832 तक पहुंचा मौतों का आकंड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 03:44 PM (IST)

जकार्ताः  इंडोनेशिया में आए  भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से  सुलावेसी द्वीप में मरने वालों  का आंकड़ा 832 तक पहुंच गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित पालू शहर में राहत और बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
PunjabKesari
इस आपदा में जिंदा बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। मृतकों में 11 लोग डोंगगाला के हैं और 821 पालू प्रांत के। अभी तक कुछ विदेशी नागरिक लापता हैं।लापता विदेशी नागरिकों में एक फ्रेंच, एक साउथ कोरिया और कुछ दूसरे देशों के नागरिक हैं।
PunjabKesari
आपदा प्रबंधन एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लोगों को घरों से निकालना और राहत कार्य अंजाम देने में काफी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी के एक प्रवक्ता के मुतााबिक कम से कम 540 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।  अस्पतालों को बड़ी संख्या में भर्ती किए जा रहे घायलों के इलाज में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News