उत्तरी सीरिया में तुर्की काफिले पर कार बम से घातक हमला

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 10:45 AM (IST)

बेरुतः उत्तरी सीरिया के तुर्क समर्थित लड़ाकों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में एक तुर्की काफिले को निशाना बना कर कार बम से घातक हमला किया गया। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि अलेप्पो के उत्तरी प्रांत में जाराबलस शहर के पश्चिम में स्थित एक सैन्य अड्डे की ओर जा रहे तुर्की सैनिकों के एक काफिले पर बुधवार को हमला किया गया।

 

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने हमले के हताहतों की संख्या के बारे में निश्चित जानकारी नहीं दी और अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अंकारा के नेतृत्व वाले सैन्य बलों ने 9 अक्टूबर को कुर्द लड़ाकों के खिलाफ पूर्वी जाराबलस में अभियान छेड़ दिया था।

 

उन्होंने तुर्की के दक्षिणी सीमा के 120 किमी लंबे इलाके को नियंत्रण में ले लिया था। सीरिया में वर्ष 2011 से चल रहे गृह युद्ध के दौरान विरोध प्रदर्शनों के दमन के लिए सीरियाई सरकार की कार्रवाई में 3,70,000 लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News