एलन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, बोले- वापस दिलाएंगे लोगों की आजादी

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानी 4 जुलाई के एक दिन बाद, दिग्गज उद्योगपति और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया। उन्होंने शनिवार को ‘America Party’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना की घोषणा की। मस्क का दावा है कि यह पार्टी अमेरिकी जनता को दो-पार्टी सिस्टम से छुटकारा दिलाने और खोई हुई आजादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।

जनता की राय से बनी पार्टी

मस्क ने इस घोषणा से पहले अपने प्लेटफॉर्म X पर एक पोल (जनमत संग्रह) कराया था। इसमें उन्होंने पूछा: “क्या आप दो पार्टी सिस्टम (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) से आज़ादी चाहते हैं? क्या हमें ‘America Party’ बनानी चाहिए?” इस पोल में 1.25 मिलियन से ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट किया। मस्क ने इस समर्थन को देखते हुए कहा: “आज America Party बनाई जा रही है ताकि हम आपको आपकी आज़ादी वापस दिला सकें।”

मस्क की रणनीति: सीमित सीटों पर बड़ा असर

मस्क ने कहा कि America Party की शुरुआत में 2–3 सीनेट सीटों और 8–10 हाउस डिस्ट्रिक्ट्स पर फोकस रहेगा। इसका मकसद कांग्रेस में ताकत के संतुलन को बदलना है, क्योंकि मौजूदा समय में अमेरिकी संसद में मतों का अंतर बहुत कम है। मस्क ने कहा, “अगर इन कुछ सीटों पर जीत हासिल की जाए, तो पार्टी कई विवादित बिलों पर निर्णायक वोट दे सकती है,”।

ट्रंप से टकराव: 'बिग ब्यूटीफुल बिल' बना विवाद का कारण

मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई हुई है। विवाद की जड़ बना ट्रंप का नया आर्थिक कानून – "One Big Beautiful Bill" – जिसे ट्रंप ने 4 जुलाई को साइन किया।

  • ट्रंप का दावा: यह बिल टैक्स में कटौती और अनावश्यक खर्च में नियंत्रण लाता है।

  • मस्क का विरोध: उन्होंने इस बिल को “भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला और आर्थिक दिवालियापन की ओर ले जाने वाला” बताया।
    मस्क ने कहा कि यह बिल लाखों नौकरियों को खतरे में डाल सकता है और अमेरिका को रणनीतिक तौर पर कमजोर करेगा।

ट्रंप-मस्क की जुबानी जंग

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क को इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी कम होने से समस्या हुई है और उन्होंने मस्क को “अहसान फरामोश” बताया।
जवाब में मस्क ने X पर लिखा: “अगर मैं न होता, तो ट्रंप चुनाव हार चुके होते।” “उन्होंने देश को धोखा दिया है। उनके खिलाफ महाभियोग चलाना चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News