Covid-19 का अब इटली में कोहराम, 24 घंटे में 133 लोगों की मौत...मृतकों की संख्या 366 तक पहुंची

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 09:18 AM (IST)

रोम: इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने यह जानकारी दी। बोरेली ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 133 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में अधिकतर 80 से 90 साल की उम्र के लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस के एक दिन में 1500 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7375 हो गई है।

PunjabKesari

इटली का उत्तरी लोम्बाड्री प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है जहां सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तरी और केंद्रीय क्षेत्रों में यात्रा संबंधी प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) से मोडेना, पर्मा, पियासेंज़ा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वर्बानो क्यूसियो ओस्सोला, वर्सेली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस आदि सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News