ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से 21 की मौत, 4,860 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:40 PM (IST)

 

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 तक पहुंच गए हैं जबकि 4,860 लोगों के संक्रमित हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अब टीका ही इस संक्रमण से बचाव का एकमात्र साधन है। संघीय सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 2 लाख 56 हजार नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 4,860 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

 

आंकड़ों के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स में ही एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है। पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स के स्थानीय स्वास्थ्य जिला की ओर से जारी बयान के अनुसार, एक अप्रैल को एक व्यक्ति की न्यू साउथ वेल्स के ऑरेंज बेस अस्पताल में कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। उसमें कहा गया है, ''परिवार के अनुरोध पर और कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

 

दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे 186 देशों में कोविड 19 से सबसे ज्यादा मौत वाले दूसरे नंबर के देश स्पेन में पिछले 24 घंटे में 864 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जो कोरोना संकट में एक दिन में स्पेन में सबसे ज्यादा मौत है। स्पेन में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या एक लाख को पार कर गई है जबकि कुल मौत की संख्या 9053 हो चुकी है। मंगलवार तक स्पेन में 8189 मौत हुई थी जबकि पॉजिटिव केसों की संख्या 94417 थी। स्पेन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 2 हजार 136 हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News