कोरोना वायरसः स्पेन ने देश में किया आपातकाल घोषित

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 12:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन में जहां कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। वहीं चीन के बाहर मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इटली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है। उधर स्पेन में भी कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। कोरोना के चलते स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शुक्रवार को कैबिनट मीटिंग में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
PunjabKesari
बता दें स्पेन में अबतक 4,202 लोग संक्रमित हैं और 120 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले वहां की मंत्री इरेन मोंटरो की कोरोना जांच पॉजिटिव मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। मोंटरो ने ट्विटर पर लिखा कि बुधवार को उनकी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है। वह अब अलग रहकर इलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि वह विश्व महिला दिवस पर मैड्रिड में एक मार्च में शामिल हुई थीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News