कोमी के बयान से बढ़ सकती हैं ट्रंप की मुश्किलें!

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 05:42 PM (IST)

वॉशिंगटन: बर्खास्त किए गए एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कोमी ने पिछले साल हुए अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप के बारे में एक ओपन सेशन में कांग्रेस की एक कमेटी के सामने बयान देने पर सहमति जताई है जिससे अमरीकी राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलीजेंस ने कहा कि मेमोरियल डे के बाद इस खुली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।


कमेटी के अध्यक्ष सीनेटर रिचर्ड बर ने कहा,‘‘कमेटी साल 2016 के अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर कोमी का बयान सुनना चाहती है।’’ अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कोमी को एफबीआई निदेशक पद से अचानक बर्खास्त करने से राजनीतिक बवाल मच गया था और नाराज विपक्ष ने पिछले साल के आम चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक विशेष अभियोजक (Special Prosecutor) की नियुक्ति की अपील की है । कमेटी के रैंकिंग मेंबर सीनेटर मार्क वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि कोमी के बयान से बर्खास्त किए जाने के बाद उठ रहे कुछ सवाल के जवाब पाने में मदद मिलेगी। बर ने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि मीडिया में आ रही हालिया खबरों पर वह अमरीकी लोगों के सामने सफाई देंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News