3 समलैंगिक पुरुषों की शादी को मिली कानूनी मान्‍यता

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 01:12 PM (IST)

बोगोटा: कोलंबिया में पहली बार 3 समलैंगिक पुरुषों की शादी को कानूनी रूप से मान्यता मिल गई है। बता दें कि अप्रैल 2016 में कोलंबिया की संवैधानिक कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दी थी।


वकील और समलैंगिक अधिकारों के कार्यकर्ता जर्मन रींकोन पिरफैत्ती ने बताया कि कोलंबिया में ऐसे ही कई परिवार हैं, लेकिन यह पहली बार है जब 3 लड़कों की शादी को कानूनी पहचान मिली हो। तीनों में से एक शख्स ढ्ढह्यूगो प्राडा ने कहा,'हम अपने घर और अपने अधिकारों को कानूनन मान्यता दिलवाना चाहते थे, क्योंकि हमारे पास अपना परिवार बनाने का कोई पुख्ता कानूनी आधार नहीं था।'


कोलंबियाई मीडिया के एक वीडियो में प्राडा कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने और उनके दो साथियों जॉन रॉड्रिग्ज और मैनुअल जोस ने मेडेलिन में सॉलिसीटर के साथ कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उन्हें एक परिवार के तौर पर मान्यता और अधिकार देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News