सूडान में क्रैश हुआ सिविल एयरक्राफ्ट, हादसे में 4 सैनिकों सहित 9 की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 06:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर रविवार को एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में चार सैन्यकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। सूडानी सेना ने रविवार को कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। इस भीषण दुर्घटना में भी एक बच्ची बच गई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल एयरक्राफ्ट सूडान के पोर्ट सूडान एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था। अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन टेकऑफ करते समय ही क्रैश हो गया। हादसा इतना भीषण था कि प्लेन में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।