CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 12:01 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी खुफिया एजेंसी ‘सीआईए' के निदेशक विलियम बर्न्स ने मई में बीजिंग की यात्रा कर चीनी नेताओं से मुलाकात की थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी बलों द्वारा संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद बाइडेन प्रशासन के किसी शीर्ष स्तरीय अधिकारी की यह पहली चीन यात्रा है।
बर्न्स की इस यात्रा को निगरानी गुब्बारा मामले के बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्याप्त तनाव को कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले महीने, बर्न्स ने बीजिंग की यात्रा की जहां उन्होंने चीनी समकक्ष से मुलाकात की और खुफिया माध्यमों से संचार बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।''