जिम्बाब्वे में हैजे से 20 की मौत, आपातकाल घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:13 PM (IST)

हरारेः जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की मौत हो गई  और 2000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने हैजा आपातकाल घोषित कर दिया है। हैजे का यह संक्रमण बुदीरिरो और ग्लेनवियू उप शहरी क्षेत्रों में हुआ है जहां खुले कुओं और बोरवेल के पानी को पीकर लोग संक्रमण का शिकार बने हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए राजधानी हरारे में आपातकाल की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि वह कोई और जोखिम नहीं लेना चाहते। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मांस और मछली की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सरकारी स्कूलों की कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों से मदद मांगी गई है और निजी कंपनियों से पीने के पानी की आपूर्ति करने को कहा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News