वार्ता के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे चीन के प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 04:46 PM (IST)

बीजिंग/वेल्लिंगटन: चीन के प्रधानमंत्री एेसे समय में उच्च स्तरीय वार्ता के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे हैं जब दोनों देश मुक्त व्यापार के विस्तार पर बल दे रहे हैं।  प्रधानमंत्री ली क्विंग के आज यहां वेलिगटन हवाई अड्डे पर पहुंचने पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंगलिश ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री क्विंग विमान से उतरे और उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवान किया।  

जब काफिला हवाई अड्डे से चला तब प्रधानमंत्री का चीनी शुभेच्छुओं ने अभिवादन किया। उन्होंने लाल कमीज पहन रखी थी और हाथों में बैनर एवं दोनों देशों के झंडे ले रखे थे। चीनी नेताओं की पिछली यात्राओं के विपरीत कोई प्रदर्शनकारी वहां नहीं था। ली की बुधवार तक यहां ठहरने की योजना है। वह आस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड पहुंचे हैं। आस्ट्रेलिया में उन्होंने संरक्षणवाद के विरूद्ध चेतावनी दी थी और कहा था कि चीन व्यापार संबंध का विस्तार करना चाहता है।  न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार के विस्तार पर बल दे रहा है। पिछले हफ्ते इंगलिश ने वर्तमान मुक्त व्यापार वर्तमान 50 फीसदी से बढ़ाकर 2030 तक 90 फीसदी तक ले जाने के लक्ष्य की घोषणा की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News