सीने के आर-पार हुई 4 मीटर लंबी रॉड,  मोबाइल पर खेलता रहा  गेम

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 02:43 PM (IST)

बीजिंगः हादसे में अगर कोई शख्स गंभीर घायल हो जाए, तो आमतौर पर वह मैडीकल हैल्प के लिए तड़पता है लेकिन, क्या कभी सुना है कि किसी शख्स के सीने में लोहे की रॉड घुस गई हो और एंबुलैंस आने तक वह शख्स बिल्कुल शांत बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा हो। लेकिन एेसा एक मामला चीन में सामने आया।

दरअसल, लियोयांग में रहने वाले एक शख्स को गार्ड रेल ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान करीब 4 मीटर लंबा लोहे का रॉड उसके सीने के आर-पार हो गया था। शख्स के सीने से खून निकल रहा था। इसके बाद भी वह शख्स दर्द से कराहने के बजाय, शांत लेटा रहा। जब तक एंबुलैंस नहीं आई, तब तब वह अपने मोबाइल पर गेम खेलता रहा। 

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस घायल शख्स की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उसे मोबाइल एडिक्ट बता रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि रेस्क्यू टीम शख्स को एंबुलेंस से लेकर जा रही है। इस दौरान भी वह लगातार मोबाइल पर गेम खेल रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News