चीनी वायु सेना ने दक्षिण चीनी समुद्र क्षेत्र में किया अभ्यास

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 01:19 PM (IST)

बीजिंगः चीनी वायु सेना ने दक्षिणी चीनी समुद्र और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में एक बार जोरदार सैन्याभ्यास करते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। चीन इस समय अपनी सेनाओं के आधुनिकीकरण की प्रकिया पर अधिक ध्यान दे रहा है और इसी के तहत वह नौसेना और वायु सेना के बेडे में लडाकू विमानों तथा हथियारों को बढ़ा रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कार्यकाल स्थायी हो जाने के बाद चीनी सरकार का पूरा ध्यान अब सेनाओं के आधुनिकीकरण पर है। चीन का यह भी कहना है कि उसका रवैया किसी के भी खिलाफ नहीं है लेकिन वह अपनी सीमाओं की रक्षाओं के लिए इस तरह के अभ्यास कर रहा है।

चीनी वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि इस अभ्यास में एच- 6 के बमवर्षक और सुखोई 30 तथा सुखोई 35 लडाकू विमानों ने हिस्सा लिया तथा दक्षिणी चीनी समुद्री क्षेत्र में अपनी समाघात गश्त प्रकिया को तेज किया। ये विमान जापानी द्वीपों के उपर से भी होकर गुजरे हैं। बयान में यह नहीं बताया गया कि यह अभ्यास कब किया गया और किस क्षेत्र में किया गया। बयान के मुताबिक वायु सेना की इस तरह की रिहर्सल भावी युद्व की आशंकाओं को देखते हुए की जा रही है ताकि अपनी ताकत को अधिक से अधिक प्रभावी बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News