चीन का इस तरह की बस बनाने का सपना हुआ चकनाचूर

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 10:22 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने स्ट्रैडलिंग बस बनाने की योजना को अचानक रोक दिया है। स्ट्रैडल बस एेसा वाहन है जिसके नीचे से कार आसानी से आ... जा सकती हैं। इस अवधारणा को अव्यावहारिक पाते हुए इसे रोक दिया गया है।

चीन के सरकारी संवाद सेवा ने खबर दी है कि ट्रांसिट एलिवेटेड बस (टीईबी) के परीक्षण स्थल को कामगारों ने तोडऩा शुरू कर दिया है। टीईबी बस और ट्रेन का हाइब्रिड वाहन है जो सड़क से दो मीटर ऊपर चलता है। इसे इस महीने के अंत तक तोड़ दिया जाएगा। 'बेई प्रांत के क्विन' आंगदाआे शहर में इस वाहन का 300 मीटर लंबे मार्ग पर पिछले वर्ष अगस्त से अक्तूबर के बीच परीक्षण किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News