चीन की कोयला खदान में  विस्फोट, 15 की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 11:31 PM (IST)

बीजिंग : चीन के चोंगछिंग शहर के पास सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद कम से कम 15 खनिक मारे गए और 18 अन्य फंस गए। दुनिया में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाले इस देश में खान दुर्घटना का यह ताजा मामला है। योंगचुआन जिला में लैसु कस्बा स्थित निजी चिनशांगोउ कोयला खान में विस्फोट के वक्त कुल 35 खनिक मौजूद थे।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक चोंगछिंग नगर कोयला खान सुरक्षा निरीक्षण ब्यूरो ने बताया कि 15 खनिक मारे गए जबकि दो खनिक बच निकलने में कामयाब रहे। 18 अन्य का पता नहीं चल सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News