हांगकांग में ‘एक देश, दो व्यवस्था'' कायम रखेगा चीनः शी जिनफिंग

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:24 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने हांगकांग में ‘एक देश, दो व्यवस्था' सिद्धांत को सोमवार को कायम रखने का संकल्प जताया। अर्द्ध स्वायत्त शहर हांगकांग में महीनों तक लोकतंत्र के समर्थन में हुए प्रदर्शनों के बाद चीनी राष्ट्रपति का यह बयान आया है ।

 

चीन की 70 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जश्न के पहले बीजिंग में एक समारोह में शी ने कहा कि देश ‘‘पूरी तरह स्वायत्ता'' और ‘‘एक देश, दो व्यवस्था'' सिद्धांत को पूरी तरह लागू करना जारी रखेगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News