तिब्बत में दलाई लामा के प्रभाव को खत्म करना चाहता है चीन

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 05:56 PM (IST)

बीजिंग: चीन का कहना है कि तिब्बत में दलाई लामा के प्रभाव को खत्म करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। चीन दलाई लामा को पृथकतावादी तथा विध्वंसकारी मानता है जबकि दलाई लामा तिब्बत के लिए केवल स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं।तिब्बत से दलाई लामा के प्रभाव को समाप्त करने की बात कम्युनिस्ट पार्टी के तिब्बती क्षेत्र के प्रमुख ने कहीं है।

चीन का कहना है कि 1950 में उसकी सेना ने तिब्बत को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुक्त कराया था। दलाई लामा के यूरोप की संसद में भाषण के बाद इस महीने से बौद्ध धार्मिक नेता के प्रति चीन की नाराजगी और बढ़ी है और उसने तिब्बत से उनकी विरासत को खत्म करने की बात शुरू कर दी है। उसका कहना है कि चौदहवें दलाई लामा की पृथकतावादी गतिविधियों का पर्दाफाश किया जाएगा और उनके रहे सहे असर को खत्म किया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News