चीन की नई चालबाजी, दक्षिणी डोकलाम तक पहुंचने के लिए बनाई नई सड़क

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत चीन के बीच डोकलाम विवाद काफी समय से चला आ रहा हगै। चीन द्वारा हर बार कोई न कोई चलाकी की जा रही है और अब चीन ने एक नया पैंतरा तैयार किया है। चीन ने चालाकी दिखाते हुए दक्षिणी डोकलाम में एक नई सड़क बना ली है। चीनी सैनिक डोकलाम में सर्दियों के दौरान एक नई सड़क बनाने के लिए डटे हुए थे, जिससे वे दक्षिणी डोकलाम तक पहुंच सकें जहां चीन और भूटान का विवाद है। 

बता दें कि पिछले साल जून में चीन के सैनिक डोकलाम इलाके में सड़क बना रहे थे, जिसे भारतीय सैनिकों ने रोक दिया था। इसी वजह से दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे और दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। डोकलाम में चीनी सैनिकों के आगे बढ़ने के भारत के लिए गंभीर सुरक्षा नतीजे हो सकते हैं। डोकलाम इलाके के हालात पर नजर रखने वाले एक विशेषज्ञ ने कहा है कि चीनी सैनिकों ने सर्दी के मौसम में डटे रहकर एक नई सड़क बना ली है। पिछले साल अगस्त में बताया गया कि राजनयिक माध्यमों से बातचीत के बाद यह सैन्य गतिरोध खत्म हो गया है।

डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्म होने के बावजूद चीनी सैनिक कड़ाके की ठंड में भी वहां रुके हुए थे। बता दें कि यह सड़क भारतीय चौकियों से 5 किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए वहां सैनिकों तक पहुंचना मुश्किल है। चीन की सेना अब डोकलाम के दक्षिणी इलाके में आसानी से पहुंच सकती है। हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी संसद में स्वीकार किया था कि चीन डोकलाम में नई चौकियों और हेलिपैड का निर्माण कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को तो पहले से ही पता है कि चीन इस इलाके में तेजी से नई चौकियों, हेलिपैड आदि का निर्माण कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही पता है कि चीन इस इलाके में तेजी से नई चौकियों, हेलिपैड आदि का निर्माण कर रहा है। हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी संसद में स्वीकार किया था कि चीन डोकलाम में नई चौकियों और हेलिपैड का निर्माण कर रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News