अब तालिबान का क्या करें, नहीं समझ पा रहे चीन, पाकिस्तान व रूस : बाइडेन

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 11:34 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि चीन, पाकिस्तान, रूस और ईरान यह समझ नहीं पा रहे हैं कि तालिबान के साथ उन्हें क्या करना है। तालिबान के अपनी अंतरिम सरकार के ब्यौरे की घोषणा के कुछ समय बाद बाइडेन ने व्हाइट हाऊस में संवाददाताओं से कहा कि चीन को तालिबान के साथ वास्तविक समस्या है। 

 

बाइडेन ने कहा कि मुझे यकीन है कि वे तालिबान के साथ कुछ हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही पाकिस्तान, रूस, ईरान भी कर रहे हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत रह चुकीं निक्की हेली ने एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया जिसमें अमरीका की सरकार से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देने का अनुरोध किया गया है। 

हेली ने कहा कि यह कहना जरूरी है कि अमरीका को तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देनी चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि तालिबान के नियंत्रण में अफगानिस्तान का नया गृहमंत्री एफ.बी.आई. की वांछित सूची में शामिल एक आतंकवादी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News