स्मॉग के मद्देनजर चीन में फिर से जारी हुआ येलो अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 03:39 PM (IST)

बीजिंग:चीन के एक बार फिर स्मॉग की चपेट में आने की आशंका है और देश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने स्थिति के मद्देनजर पीले स्तर की चेतावनी जारी की है।

राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि बीजिंग, तियानजिन, हेबै, हेनान, शेंडोंग, शांक्सी, हुनान और जियांग्शी के हिस्से अगले 2 दिन तक स्मॉग की चपेट में होंगे और कुछ इलाकों में बहुत अधिक प्रदूषण होगा।सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की आज की खबर के मुताबिक ठंड से कल रात तक स्मॉग के छंटने की संभावना है।मौसम की गंभीर स्थिति को लेकर चीन में 4 स्तरीय चेतावनी प्रणाली है।मौसम के बहुत अधिक खराब होने की स्थिति में लाल, उसके बाद नारंगी, पीले और नीले स्तर की चेतावनी दी जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News