अमेरिकी टैरिफ पर भड़का चीन, बोला- खतरे में वैश्विक सप्लाई चेन
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

Bejing: चीन ने सोमवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह शुल्क (टैरिफ) लगाकर मनमानी कर रहा है और आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। चीन के विदेश मामलों के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों को ताक पर रखकर अमेरिका एकपक्षवाद (Unilateralism), संरक्षणवाद (Protectionism) और आर्थिक धौंस का प्रदर्शन कर रहा है।
क्या है मामला ?
पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत कई देशों से आने वाले उत्पादों पर व्यापक शुल्क (Broad Tariffs) लगाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में चीन और अन्य देशों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई (Retaliatory Measures) की। चीन का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति शृंखला (Global Production & Supply Chain) को नुकसान हुआ है। दुनिया की आर्थिक सेहत (Global Economic Health) पर गंभीर असर पड़ा है। लिन जियान ने चेतावनी दी कि अमेरिका का यह व्यवहार अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नियमों और पारदर्शिता के सिद्धांतों का उल्लंघन है, जिससे वैश्विक व्यापार माहौल (Global Trade Environment) और निवेश स्थिरता (Investment Stability) दोनों को खतरा हो सकता है।
बता दें कि अमेरिका लंबे समय से चीन पर अनुचित व्यापार प्रथाओं (Unfair Trade Practices) का आरोप लगाता रहा है। ट्रंप प्रशासन ने कई चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था, जिनका उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों और कंपनियों की रक्षा करना था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने की बात कही है। इस विवाद ने अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) की आशंका को और गहरा कर दिया है, जिसका असर न केवल दोनों देशों पर बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।