चीन में बर्ड फ्लू का कहर जारी, मारे गए1054 पक्षी

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 11:42 AM (IST)

बीजिंग:चीन के हुनान प्रांत में बर्ड फ्लू का नया मामला सामने आया है जिससे यहां बत्तखों के एक फार्म में 1054 पक्षियों को मारना पड़ा है।

चीन के कृषि मंत्री ने बुधवार को बताया कि गत वर्ष अक्टूबर के बाद बर्ड फ्लू का यह पांचवा मामला है।मंत्रालय ने अपनी एक वेबसाइट के हवाले से बताया कि हुनान प्रांत के युआनजियांग में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई है।स्थानीय प्रशासन को स्थिति पर नियंत्रण के लिए बत्तख फार्म में मारे गए पक्षियों के अलावा 2067 पक्षियों को मारना पड़ा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर के बाद से बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद 175,000 पक्षियों के मारना पड़ा है।चीन में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद 106 लोग इस संक्रमण की जद में आए हैं वहीं इससे अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News