अत्याधुनिक उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में नाकाम रहा चीन: रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 09:00 PM (IST)

बीजिंग: चीन आज अपना एक अत्याधुनिक उपग्रह कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा और इस प्रक्रिया में उसका उपग्रह भी नष्ट हो गया। चीन के शांक्सी तायियुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लांग मैक 4सी’ रॉकेट छोड़ा गया था, लेकिन चीन के पेशेवर अंतरिक्ष विशेषज्ञों और अंतरिक्ष में रूचि रखने वालों द्वारा चलाए जाने वाली वेबसाइट ‘एईहांगतिआन डॉट कॉम’ का कहना है कि वह अपने उपग्रह ‘गाआेफेन-10’ को उसकी कक्षा में स्थापित करने में असफल रहा। 

2013 के बाद चीन की यह पहली एेसी असफलता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पड़ोसी शांक्सी प्रांत के पुलिस विभाग ने मलबे के लिए खोज और तलाशी अभियान की तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली हैं। उसमें भी प्रक्षेपण को ‘‘असफल’’ बताया गया है। लेकिन वेइबो ने बाद में इस सूचना को वेब से हटा दिया। उसने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए रॉकेट के मलबे को वेबसाइट पर डाल दिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News