चीन ने नामीबिया को दान की मलेरिया-रोधी दवाएं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 12:15 PM (IST)

बीजिंग/विंडहोकः  चीन-नामीबिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और चीन की फार्मास्यूटिकल कंपनी नामाक्स ने संयुक्त रूप से नामीबिया स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा मंत्रालय (एम.ओ.एच.एस.एस.) को 50,000 नामीबियाई डॉलर (39,000 डॉलर) की मलेरिया-रोधी दवाएं दान स्वरूप दी हैं। 

नामाक्स के यिंग शियांग्यू ने उन कारणों को बताया जिसके चलते उनकी कंपनी ने इंजेक्शन (60 मिलीग्राम) के लिए आर्ट्सन आर्टसुनेट पाउडर नामक औषधि पेश कर त्वरित हस्तक्षेप की पहल की है। यिंग ने कहा, यह एक जीवन-रक्षक दवा है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वीकृति दी है और इसकी मलेरिया के उपचार के लिए अत्यधिक मांग होगी।

हम नामीबिया के लोगों की जान बचाने की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं। नामाक्स एक चीनी दवा कंपनी है, जो मलेरिया, टीबी और एचआईवी उपचार की विशेषज्ञता रखती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News