पत्नी की बेवफाई से टूटा पति, बीच सड़क हुआ झगड़ा कहा- तुमने मुझसे शादी क्यों की? मैं जल्द ही मर जाऊंगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पति-पत्नी के बीच जहां प्यार होता है वहीं तकरार भी होती लेकिन अगर दोनों के बीच भरोसा टूट जाए तो रिश्ता लंबा चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही एक कप्पल की जिंदगी में आया तुफान उस समय सड़क पर उतर आया जब बीच रास्ते कप्पल एक दूसरे से झगड़ा करने लगा।

दरअसल, चीन के वुहान की सड़क पर एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पति रोते हुए पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगा रहा है और वह चिल्लाते हुए कहा रहा है- 'तुमने हमारे परिवार को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है और तुमको हमारी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. तुम्हें हमारे बच्चे की परवाह नहीं है, न ही मेरी परवाह है। तुम हर वक्त सिर्फ अपनी डेट के बारे में ही सोचती रहती हो। तुमने मुझसे शादी क्यों की?" 

वहीं इसके बाद पत्नी धीरे से एक जवाब देती है जिस पर आदमी पूरी तरह से कंट्रोल खो देता है और अपने सिर को बार- बार दीवार में मारना शुरू कर देता है फिर वह कहता है, "मैं जल्द ही मर जाऊंगा."

सोशल मीडिया पर वीडियो देख गों ने कहा- वह कितना अच्छा है कि इतने गुस्से में भी उसने सिर्फ खुद को ही चोट पहुंचाई। एक यूजर ने लिखा- महिला पूरी तरह से उदासीन दिख रही है. जाहिर तौर पर उसके मन में उसके लिए कोई प्यार नहीं है. एक ने कहा “बस उसे जाने दो भाई. थोड़ी देर का दर्द हमेशा के दर्द से बेहतर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News