चीन ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 06:34 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग पर करीब 17 करोड़ डॉलर की लागत से बनी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क सुरंग का काम आज पूरा कर लिया।

इससे तिब्बत तक पहुंचने में दो घंटे कम समय लगेगा।सात किलोमीटर लंबी सुरंग समुद्र स्तर से 6,168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो चोल पर्वत की मुख्य चोटी से होकर गुजरती है।इससे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से तिब्बत के नगकु तक की दूरी में 2 घंटे की कमी आ जाएगी।साथ ही,सर्वाधिक खतरनाक राजमार्ग से होकर गुजरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि 1951 में बना सिचुआन तिब्बत राजमार्ग तिब्बत में चीन का पहला राजमार्ग है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News