चीन में पहला निजी हाई स्पीड रेलवे प्रोजैक्ट मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 11:25 AM (IST)

पेइचिंगः चीन में  एक निजी कंपनी द्वारा पूर्वी प्रांत झेजियांग के दो शहरों को जोड़ने वाले मार्ग पर  पहले हाई स्पीड रेलवे प्रोजैक्ट को मंजूरी दी गई  है। कुल 226.56 किलोमीटर लंबी और 350 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली प्रस्तावित रेलवे परियोजना में दो शहरों शाओशिंग और ताइझू को रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि परियोजना में फोसन ग्रुप नीत निजी कंपनियों, सरकारी 'चाइना रेलवे' और झेजियांग कम्युनिकेशन इनवेस्टमेंट ग्रुप कंपनी लिमिटेड व स्थानीय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से निवेश किया जा रहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News