पिता की निर्दयता, कब्रिस्तान में 2 साल की बच्ची को राेती-बिलखती छाेड़ भागा!(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:16 PM (IST)

बीजिंगः माता-पिता के लिए उनके बच्चे दुनिया की किसी भी ख़ुशी से ऊपर होते हैं। लेकिन शायद चीन की एक छोटी सी बच्ची उसके पेरेंट्स के लिए उतनी अहमियत नहीं थी। इसलिए उसके पिता ने उसके साथ इतना निर्दयता भरा बर्ताव किया। ख़बरों की मानें तो 2 साल की इस बच्ची को उसके पिता ने बड़ी ही निर्दयता से एक कब्रिस्तान में लगे बांस के पेड़ से बांध दिया और उसी हालात में उसे अकेले वहां छोड़कर भाग गया।  कुछ गांव वालों ने उसे पेड़ से बंधा हुआ देखा, जहां एक बोर्ड पर बच्ची की मां और उसका नाम लिखा हुआ था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्ची के माता-पिता का तलाक़ हो चुका है और उसको यहां छोड़ने के पीछे उसकी मां का ध्यान उसकी ओर आकर्षित करना था, जिसने तलाक़ के बाद बच्ची की जिम्मेदारी ली थी। एक वेबसाइट के अनुसार, जब गांववालों ने कब्रिस्तान की ओर से आती हुई किसी बच्ची के रोने की आवाज़ सुनी तो वो लोग वहां पहुंचे। बता दें कि ये कब्रिस्तान चाइना के सिचुआन प्रांत के Qu County में Lifu Town में बना हुआ है। जब ये लड़की उनको मिली तो वो ठंड से कांप रही थी और उसके हाथ नीले पड़ गए थे। हालांकि, पुलिस ने उसकी मां के मिलने तक बच्ची को अपने पास रखा और बाद में उसकी मां उसको अपने साथ ले गई। कहा जा रहा है कि तलाक़ के बाद इस बच्ची को अपने पिता के साथ रहना था, जबकि इसकी बहन को मां के साथ। गौरतलब है कि पुलिस अभी तक बच्ची के पिता को ढूंढने में नाकाम रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News