मुस्लिम दंगों के वीडियो से इंटरनेट पर मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 04:50 PM (IST)

बीजिंग: चीन में इंटरनेट पर अपुष्ट वीडियो में उत्तरी शहर में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के कथित तौर पर हिंसा करते दिखने के बाद चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने सरकारी सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में नाराजगी भरी मुस्लिम विरोधी टिप्प्णियां कीं। 

ये उग्र टिप्पणियां स्थानीय पुलिस ब्यूरो, द कम्युनिस्ट यूथ लीग और अन्य माइक्रोब्लॉग साइट््स के अकाउंट पर की गई। इन पर अपुष्ट खबरें आई थीं कि दर्जनों हुई मुसलमानों ने समुदाय के एक मौलवी के पीटे जाने या झड़प में चोटिल होने के बाद एक तंगशान शहर में राजमार्ग के टोल स्टेशन पर हिंसा की।  

तंगशान शहर जहां कथित तौर पर दंगे हुये वहां पुलिस और सरकारी कार्यालयों में किए गए फोन कॉल्स का या तो जवाब नहीं दिया गया या फिर फोन उठाने पर अधिकारियों ने कहा कि वे घटना पर मीडिया को प्रतिक्रिया देने के लिये अधिकृत नहीं हैं।  आधिकारिक ग्लोबल टाइम्स अखबार में कहा गया कि तंगशान शहर के गुए जिला सरकार के झाओ उपनाम वाले एक अधिकारी ने पुष्टि की कि ‘‘किसी की पिटाई’’ हुई है लेकिन उन्होंने विवरण नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News