अब भारत के इस पड़ोसी पर डोरे डाल रहा चीन !

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 02:59 PM (IST)

ढाकाः चीन ने भारत को घेरने के मकसद से पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश  पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश को 24 अरब डॉलर का कर्ज देने वाले चीन ने अब पड़ोसी देश को दो पनडुब्बियां दी हैं। बंगाल की खाड़ी में अपनी ताकत बढ़ाने के इरादे से बांग्लादेश ने ये पनडुब्बियां 20.3 करोड़ डॉलर में खरीदी हैं।

बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश और चीन के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है। बांग्लादेश आर्म्ड फोर्स की प्रवक्ता तपोशी रबेया ने कहा कि इन पनडुब्बियों को नौसेना के बेड़े में अगले साल की शुरुआत में शामिल कर लिया जाएगा। साल 2013 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने रूस के साथ भी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ऐंटी-टैंक मिसाइल खरीदने के लिए अरबों डॉलर का समझौता किया था। उसी साल हसीना ने इन दो पनडुब्बियों को खरीदने की योजना की घोषणा की थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News