सीरिया रासायनिक हमले की जांच करें अंतरराष्ट्रीय संगठन: तुर्की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 02:41 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सीरिया के डोमा शहर में हुए कथित रासायनिक हमले की जांच करनी चाहिये। तुर्की सरकार के प्रवक्ता बेकिर बोज़डैग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विशेष रूप से रासायनिक हथियार निषेध संगठन(ओपीसीडब्ल्यू) को इसकी जांच करनी चाहिये और दुनिया को इसके बारे में सही जानकारी के साथ सूचित करना चाहिये।

बोज़डैग ने कहा कि प्राप्त जानकारी से यह साफ होता है कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले डोमा शहर में हुए कथित रासायनिक हमले में कई लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News