यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में विस्फोट, दो लोगों की मौत; जांच में जुटी FBI
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 05:57 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर एक वाहन में विस्फोट होने से दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स के पास वाहन में विस्फोट के बाद ब्रिज का कुछ हिस्सा टूट गया, जिसके कारण ब्रिज को बंद करना पड़ा।

न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स में अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर बुधवार को एक कार में विस्फोट हो गया। बताया गया कि उस समय वाहन में विस्फोटक थे और कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है।। नियाग्रा फॉल्स मेयर ऑफिस के मुताबिक, जिस वाहन में विस्फोट हुआ। वह गाड़ी कनाडा से अमेरिका आ रही थी।

इस घटना के बाद नियाग्रा फॉल्स पर दोनों देशों को जोड़ने वाले सभी चार पुल बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल एफबीआई 'आतंकवादी हमले' के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया, राज्य एजेंसियां मौके पर हैं। घटना के चलते पश्चिमी न्यूयॉर्क में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच सभी चार इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दी गई हैं। इनमें रेनबो ब्रिज के अलावा लेविस्टन, व्हर्लपूल और पीस ब्रिज शामिल हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एक बयान में कहा, एफबीआई संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा पार वाहन विस्फोट की जांच कर रही है।
