नाजी सैनिक सम्मान मामलाः कनाडाई संसद के दुर्लभ सत्र में आज होगा नए अध्यक्ष का चुनाव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर चल रहे तनाव व राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एंथोनी रोटा, जो 2019 से कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के 37वें और निवर्तमान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, के अचानक इस्तीफे के बाद संसद ( हाउस ऑफ कॉमन्स) एक दुर्लभ मध्य सत्र चुनाव में मंगलवार को नए स्पीकर के लिए मतदान होगा।
ओटावा विश्वविद्यालय के पब्लिक लॉ सेंटर के फेलो स्टीवन चैपलिन ने कहा कि कनाडा के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है कि किसी अध्यक्ष ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। रोटा का करियर सिर्फ हालिया विवाद तक सीमित नहीं है। 2019 में हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष के रूप में चुने गए, वह एक सदी से अधिक समय में इस पद को संभालने वाले उत्तरी ओंटारियो के पहले व्यक्ति हैं। उनके द्वारा निभाई गई अन्य भूमिकाओं में वयोवृद्ध मामलों पर उपसमिति की अध्यक्षता करना और लिबरल पार्टी कॉकस अध्यक्ष बनना शामिल है।
एंथनी रोटा ने विवाद के बीच पिछले हफ्ते पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा रहे एक पूर्व सैनिक यारोस्लोव हुंका को यूक्रेनी नायक के तौर पर सम्मानित करने के लिए सांसदों को आमंत्रित किया था। कनाडा की संसद के स्पीकर एंथनी रोटा ने रविवार को घटना पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वह यह साफ करना चाहते हैं कि कोई भी सांसद या यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल इस बात से वाकिफ नहीं था।
स्पीकर ने यहूदी समुदाय से भी विशेष तौर पर माफी मांगी। चैपलिन ने कहा कि यह कदम कनाडा के इतिहास में पहला है, लेकिन यह संकेत देता है कि सदन का लक्ष्य पक्षपात से ऊपर उठना है।चैपलिन ने सोमवार को कहा, "यह अभूतपूर्व है, लेकिन वे बहुत व्यवस्थित प्रक्रिया के माध्यम से अपना काम करने में कामयाब रहे हैं और मुझे लगता है कि यह कई मायनों में सदन के बारे में बहुत कुछ कहता है।"
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के लिए कथित तौर पर लड़ने वाले यूक्रेन के एक पूर्व सैनिक का कीव के नेता की यात्रा के दौरान खड़े होकर अभिवादन करना शर्मनाक और असहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस तरह की घटना को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। यह कुछ ऐसा है जो कनाडा की संसद और यहां के सभी लोगों के लिए बेहद शर्मनाक है।