कैनेडा को लग सकता है बड़ा झटका, कम होगी स्टूडैंट्स की संख्या और उनसे होने वाली मोटी कमाई
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 12:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कैनेडा के इमीप्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने पिछले महीने घोषणा की थी कि विदेशों से कैनेडा में पढ़ाई के लिए आए वाले स्टूडेंट्स की संख्या इस साल लाख को पार कर जाएगी। पिछले साल यह 8,07,750 थी कैनेडियन इमोशन मंत्री के इस बयान के तीन हफ्ते बाद ही भारत और कैनेडा के रिश्तों में दरार आ गई है और भारत ने कैनेडा में पढ़ने के लिए गए अपने स्टूडेंट्स के लिए खाम एडवाइजरी जारी की है।
इस एडवाइजरी में न सिर्फ स्टूडेंट्स को भारतीय दूतावास के पास रजिस्ट्रेशन करना जरूरी कर दिया गया है, बल्कि उन्हें यहां पर खतरा भी बताया गया है। भारत सरकार की इस एडवाइजरी के. बाद ही भारत में रहने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावकों में चिंता पाई जा रही है और यदि भारत व कैनेडा के संबंधों में दरार गहराती है तो निश्चित तौर पर इसका असर कैनेडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या पर पड़ेगा और कैनेडा में अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स की कुल संख्या भी इससे गिर सकती है।
कैनेडा में बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स
वर्ष स्टूडेंट्स
2013 301545
2014 330110
2015 352330
2016 410570
2017 490775
2018 567065
2019 638280
2020 528190
2021 621565
2022 807750
कैनेडा में सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स, यूनिवर्सिटियों को होती है मोटी कमाई
कैनेडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है। 2022 में कैनेडा में 3,19000 भारतीय स्टूडेंट्स स्टडी वीजा पर पढ़ाई कर रहे थे। निश्चित तौर पर भारत और कनाडा के मध्य पैदा हुए इस तनाव का सीधा असर न सिर्फ भारतीय स्टूडेंट्स पर होगा बल्कि कैनेडा की यूनिवर्सिटीज को भी इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। कैनेडा की निजी यूनिवर्सिटियों हर साल विदेशी स्टूडेंट्स से फीस के रूप में 30 से 40 बिलियन डालर की कमाई करती हैं, हालांकि पिछले साल यह आंकड़ा बढ़ गया था। इस कमाई में बड़ा हिस्सा भारतीय स्टूडेंट्स का होता है। कैनेडा मे भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट आती है तो न सिर्फ कैनेडा की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचेगी, बल्कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया और अमरीका जैसे देशों को भी होगा। जहां पर भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पन्नू की धमकी के बाद सतर्क हुआ
भारत दरअसल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कैनेडा में भारतीय हिंदुओं को दी गई कैनेडा छोड़ने की धमकी के बाद भारत की सरकार सतर्क हो गई है। इससे पहले कैनेडा ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद इस एडवाइजरी में संशोधन किया गया और नागरिकों को असम व जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का खतरा बताया गया। कैनेडा की इस एडवाइजरी के बाद भारत ने भी पन्नू की धमकी के मद्देनजर अपने नागरिकों को कैनेडा में खतरा बताया है और संकट की स्थिति में तुरन्त भारतीय दूतावास के साथ संपर्क करने के लिए कहा है।
भारत से प्रोसेस हुई स्टडी बीजा की एप्लीकेशन
साल एप्लीकेशन
2016 64260
2017 110823
2018 129205
2019 174480
2020 74450
2021 232920
2022 361485
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला