अमरीकी कॉल सैंटर घोटाले में भारतीय ने कबूला जुर्म

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:39 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में 28 साल के भारतीय नागरिक ने लाखों डालर के बहुचर्चित कॉल सैंटर घोटाला मामले में अपना जुर्म कबूल लिया है। टैक्सास में रहने वाले अश्विनभाई चौधरी ने टैक्सास के  जिला कोर्ट के जज डेविड हिटनर के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया।

उसे जुलाई 2017 में सजा सुनाई जाएगी। उसने भारत स्थित कॉल सैंटर के जरिए टेलीफोन के माध्यम से धोखाधड़ी एवं धन शोधन योजनाओं के मामले में साजिश रचने का जुर्म कबूल किया।

अभी तक धोखाधड़ी और धन शोधन योजनाओं में भूमिकाओं के लिये चौधरी समेत 50 से अधिक व्यक्तियों और भारत के 5  कॉल सैंटरों पर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में दायर एक याचिका के अनुसार अप्रैल 2014 से अभी तक चौधरी इलिनोइस, जार्जिया, नेवादा, टेक्सास और देश भर में इस गिरोह के परिचालन दल के सदस्य के रूप में काम कर रहा था।

चौधरी ने स्वीकार किया कि वह अक्सर अमरीका और भारत स्थित सह-षडयंत्रकारियों के इलेक्ट्रिानिक पाठ्य संदेशों के निर्देश पर वह पूरे देश में घूमकर फिर से लोड करने वाले कार्ड खरीदते थे और अमरीकी नागरिकों से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News