अमेरिका में आग से भीषण तबाही, 9 लोगों की मौत 35 लापता

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:26 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगल में लगी भीषण आग से मची तबाही  के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लापता बताए जा रहे हैं। देश की फायर फाइटिंग एजेंसी के मुताबिक, आग के कारण हजारों इमारतों को नुकसान भी हुआ है।
PunjabKesari
उत्तरी कैलिफोर्निया में 80 से 90 फीसदी मकान तबाह हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आग के कारण अब तक डेढ़ लाख लोग यहां से पलायन कर चुके हैं।
कैलिफोर्निया के कार्यवाहक गवर्नर गेविन न्यूसम ने उत्तरी कैलिफोर्निया में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।
PunjabKesari
तेजी से फैलती आग की वजह से सैन फ्रांसिस्को से करीब 290 किमी दूर स्थित 27 हजार की आबादी वाले पैराडाइज शहर को पूरी तरह खाली करने का आदेश दिया गया है। तेज हवाओं के चलते तेजी से फैल रही आग की चपेट में आकर वेंचुरा काउंटी में करीब 15 हजार एकड़ क्षेत्र में लगे पेड़-पौधे खाक हो गए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News