बारी आने पर अगले हफ्ते ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ व प्रिंस फिलिप को लगेगा कोरोना का टीका !

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 03:38 PM (IST)

लंदन:  ब्रिटेन की 94 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप को अगले सप्ताह फाइजर बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन दिए जाने की संभावना है। डेली मेल में रविवार को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक महारानी को वैक्सीन के मामले में विशेष तरजीह नहीं दी जाएगी और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए 'अपनी बारी का इंतजार' करना होगा।

 

अखबार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से लिखा कि महारानी और उनके पति को वैक्सीन लगने से इसको लेकर चल रही गलफहमियों को खत्म करने में मदद मिलेगी। ब्रिटेन ने बुधवार को अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर और जर्मन फर्म बायोएनटेक द्वारा उत्पादित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी। ऐसा करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया। ब्रिटेन के मंत्रियों ने भरोसा जताया है कि अगले सप्ताह तक अमेरिका-जर्मन वैक्सीन की 800,000 खुराक ब्रिटेन में आ जाएंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News