विवादित दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजने की योजना बना रहा ब्रिटेन

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 11:21 AM (IST)

सिडनी:  ब्रिटेन नौसैन्य अभ्यास के लिए अगले वर्ष विवादित दक्षिण चीन सागर में एक युद्धपोत भेजने की योजना बना रहा है। 


ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फ़ालोन ने बताया कि गत वर्ष इस क्षेत्र में जापान के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए 4 लड़ाकू विमानों को भेजने के बाद ब्रिटेन अब नौसैन्य अभ्यास भी करेगा। फालोन ने कहा, हमें आशा है कि इस क्षेत्र में अगले वर्ष युद्धपोत भेजेंगे। हमने अभी यह तय नहीं किया है कि युद्धपोतों की तैनाती कहां पर होगी लेकिन हम नहीं चाहेंगे कि हमारा युद्धपोत जब दक्षिण चीन सागर से गुजरे तो चीन उसका विरोध करे। हमें नौवहन की स्वतंत्रता का अधिकार है तथा हम यह अभ्यास करेंगे। 


बता दें कि चीन पूरे समुद्र पर अपना दावा करता है वहीं पड़ोसी देश ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्से पर अपना दावा करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News