ब्रिटेन में मॉडर्ना टीके को मंजूरी, 6 से 11 साल तक के बच्चों को दी जाएगी खुराक

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 01:44 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने छह से 11 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन स्पाइकवैक्स को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोटर् में इसकी जानकारी दी गई है। एमएचआरए की प्रमुख जून रेने ने अपने एक बयान में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मॉडर्ना की बनाई वैक्सीन स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में छह से 11 साल के बच्चों के लिए अधिकृत किया गया है। 
 

यह वैक्सीन इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। बयान के मुताबिक, जनवरी 2021 में स्पाइकवैक्स वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए अधिकृत किया गया था और अगस्त 2021 में इसे 12-17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए अनुमोदित किया गया था। 
 

स्पूतनिक की रिपोटर् के मुताबिक, ब्रिटेन ने अब तक कोरोनोवायरस के खिलाफ 6 टीकों को मंजूरी दी है, जिनमें बायोएनटेक/फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका और वलनेवा द्वारा निर्मित टीके शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News