ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय मूल के वकील को 2.8 करोड़ पाउंड के भुगतान का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 10:27 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की एक अदालत ने धोखाधड़ी व धन शोधन के आरोप में एक दशक पहले दोषी ठहराए गए भारतीय मूल के एक वकील को आपराधिक गतिविधि के संबंध में 2.8 करोड़ पाउंड से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया है। 

भद्रेश गोहिल (58) को धनशोधन और नाइजीरिया के एक नेता से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में धोखाधड़ी की साजिश रचने के लिए 2010 में 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी। सोमवार को लंदन की साउथवार्क क्राउन कोर्ट में लंबी सुनवाई समाप्त होने पर अभियोजन ने कहा कि गोहिल को 4.24 करोड़ पाउंड का लाभ हुआ था। 

न्यायाधीश ने कहा कि गोहिल 2.8 करोड़ पाउंड का भुगतान कर सकते हैं या फिर छह वर्ष की अतिरिक्त सजा काट सकते हैं। इसके बाद अदालत ने उन्हें 2.8 करोड़ पाउंड का भुगतान करने का आदेश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News