ब्रेक्जिट पर भाषण देने अगले सप्ताह इटली जाएंगी थेरेसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 03:38 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ब्रेक्जिट पर अपना महत्वपूर्ण भाषण देने के लिए अगले सप्ताह इटली जाएंगी। थेरेसा के प्रवक्ता ने बताया,‘‘22 सितंबर शुक्रवार को प्रधानमंत्री फ्लोरेंस में ब्रेक्जिट पर अभी तक हुई बातचीत के बारे में भाषण देंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद ईयू से रिश्ते और गहरे करने तथा उससे विशेष साझेदारी करने की सरकार की इच्छा को भी वह रेखांकित करेंगी।’’

आयोजन स्थल के विकल्प को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री फ्लोरेन्स में ब्रिटेन और यूरोप के भावी रिश्तों पर भाषण देना चाहती हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘ब्रिटेन के फ्लोरेंस के साथ सदियों लंबे एवं गहरे सांस्कृतिक तथा आर्थिक संबंध हैं।’’प्रवक्ता ने कहा,‘‘ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने पर, हम वह नजदीकी संबंध कायम रखेंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कई बार कहा है, हम यूरोपीय संघ छोड़ रहे हैं यूरोप नहीं।’’

थेरेसा ने 28 देशों के समूह वाले यूरोपीय संघ को छोड़ने की ब्रिटेन की इच्छा के बारे में ब्रसेल्स को मार्च में जानकारी दी थी। 2 साल में उससे बाहर होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।  बहरहाल इस पर यूरोपीय संघ के साथ वार्ता बहुत धीमी चल रही है क्योंकि ब्रिटेन के वित्तीय दायित्व, यूरोपीय नागरिकों के अधिकार और आयरिश सीमा के मुद्दों पर दोनों पक्षों में मतभेद हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News