बढ़ते तनाव के बीच ब्राजील ने वेनेजुएला से सभी राजनयिकों को वापस बुलाया

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 01:01 PM (IST)

ब्रासीलिया: ब्राजील ने वेनेजुएला से अपने सभी राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुला लिया है। साथ ही वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार से ब्राजील से अपने सभी अधिकारियों को वापस बुलाने को कहा है। दोनों देशों के बीच इस तरह की कार्रवाई को उनके बीच बढ़ते तनाव के तौर पर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

ब्राजील के धुर दंक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कट्टर वामपंथी मादुरो की सरकार को ‘तानाशाह' करार दे चुके हैं और बदले में मादुरो बोलसोनारो को ‘फासीवादी' कह चुके हैं। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया था कि चार राजनयिकों और 10 अधिकारियों को ब्राजील के दूतावास से और वेनेजुएला के वाणिज्य दूतावास से वापस बुलाया गया है। इसके बाद सूत्रों ने कहा, ‘वेनेजुएला में कोई नहीं रहेगा।' ब्राजील उन 50 से अधिक देशों में शामिल है जिन्होंने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएदो के कार्यवाहक राष्ट्रपति के दावे को मान्यता दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News