Pakistan: स्कूल में '' बम'' उठा लाया छात्र! भरी कक्षा में विस्फोट से 4 घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:06 PM (IST)

 Peshawar: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक निजी स्कूल के अंदर हुए बम विस्फोट में कम से कम चार छात्र घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्कूल प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर जिले के जमरोद तहसील में चौथी कक्षा का एक छात्र स्कूल जाते समय रास्ते में एक 'खिलौना बम' उठा लाया और उसे अपनी कक्षा के अंदर ले गया।

 

'खिलौना बम' पुराने मोर्टार गोले होते हैं जो प्रांत में खासकर अफगानिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में लावारिस पड़े रहते हैं। जिन्हें बच्चे अक्सर खिलौना समझ लेते हैं। छात्र शुक्रवार को यह 'खिलौना बम' कक्षा के अंदर लाया था, जिसके फर्श पर गिरते ही विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को तुरंत पेशावर के एक अस्पताल में ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है तथा अन्य संभावित गैर-विस्फोटित गोलों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि और अधिक जनहानि को रोका जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News